मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चे का स्थापना दिवस टाउन हॉल मैदान में जागरूकता महा सम्मेलन के रूप में मनाया गया,कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किय वहीं कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि जब से मोर्चे का गठन हुआ है मोर्चा अति पिछड़ों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है,जब तक हमें हमारे अधिकार नहीं मिलते है,चुप नहीं बैठेंगे ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दबंगों द्वारा अति पिछड़ों पर अत्याचार व शोषण बढ़ रहा है, हत्या की जा रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
मोहन प्रजापति ने कहा कि दबंगों के शोषण के खिलाफ वह लठ पूजन करते है लेकिन शोषण करने वाले हमें लठ उठाने पर मजबूर न करे, नहीं तो कितना भी दबंग हो भुस भर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि सरकार अति पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाये जिससे अति पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार रुक सके ।
मोहन प्रजापति ने कहा कि अति पिछड़ों की बदौलत सरकार बनती है लेकिन पूरी सत्ता का मजा कुछ चंद लोग़ ले रहे हैं और अति पिछड़ों की सुनवाई नहीं हो रही है, अति पिछड़े वर्ग को उनकी संख्या के हिसाब से अधिकार नहीं मिल रहे हैं,अब हम ज्यादा सहन नहीं कर सकते,अब ऐसी सरकारों को व ऐसी पार्टियों को सबक सिखाना होगा जो अति पिछड़े वर्ग समाज को उनकी संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं देती ।
उन्होंने कहा है कि ओबीसी आरक्षण का लाभ सम्पन्न जातियां ही उठा रही हैं,चार संपन्न जाति ओबीसी आरक्षण पूरा खा रही है जिसकी वजह से अति पिछड़ा वर्ग के लोग आज भी ऐसे ही है जैसे आजादी के समय थे, आगे नहीं बढ़ पाए इसलिए सरकार अति पिछड़ों को शिक्षा व शैक्षिक,व्यापारिक, आर्थिक व राजनीतिक हिस्सा देना चाहती है तो ओबीसी आरक्षण का बंटवाने का जल्द काम करें ताकि आरक्षण का लाभ हर जाति को मिल सके ।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
महासम्मेलन की अध्यक्षता जगदीश प्रजापति ने की । महासम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया,वरिष्ठ नेता अंकित कश्यप, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामपाल पाल, डॉo राजवीर प्रजापति, सुशील प्रजापति अध्यक्ष, युवा नेता प्रदीप सैनी, शांता प्रकाश विश्वकर्मा, युवा जिला अध्यक्ष गौतम सैन, वरिष्ठ नेता रामनिवास प्रजापति एडवोकेट,प्रभारी सुखपाल कश्यप, वरिष्ठ नेता समित प्रजापति, मोदी प्रजापति प्रधान, सोमपाल प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, अजय सैनी, महासचिव सचिन प्रजापति,युवा संजीव कश्यप, जिला उपाध्यक्ष शाहिद झोझा, विपिन प्रजापति, वरिष्ठ नेता अरविंद सैनी, श्याम सुंदर प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष विनेश कोरी, प्रभारी रजत प्रजापति, कृष्णपाल सैन, राजू वर्मा, बुलली सैन, अशोक प्रधान, अमित बंजारा, लालसिंह नायक,युवा नगर अध्यक्ष यश सैनी,विजय पाल, वरिष्ठ नेता बसंत कश्यप, मनोज प्रजापति, विनोद प्रधान, सीताराम कश्यप, विनोद कश्यप, मनोज पाल प्रधान, यश सैनी आदि मौजूद थे ।