शामली। आर डी इंटर कॉलेज सिक्का सिलावर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय का कुल परीक्षा फल 99.02% रहा। कक्षा 6 में पारूल प्रथम 82.13% मनीषा द्वितीय 76.60% छवि तृतीय 75.80% कक्षा 7 में सृष्टि शर्मा प्रथम 86.06% आर्निक कुमार द्वितीय 84.06% किरण तृतीय 82.73% कक्षा 8 में विषय कुमार प्रथम 82.80% शिवम द्वितीय 77.13% अन्नु तृतीय 76.60% कक्षा 9 में समीक्षा प्रथम 86.27% वर्षा द्वितीय 84.21% रजनीश कुमार तृतीय 82.45% कक्षा 11 में दीपांशु प्रथम 91.02% मनीष द्वितीय 87.01% नितिन तृतीय 78.08% छात्र छात्राओं ने क्रमश अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह प्रबंधक प्रवीण तरार व प्रधानाचार्य विनीत कुमार गुलाटी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विक्रम सिंह (अध्यक्ष) प्रवीण तरार (प्रबंधक) विनीत कुमार गुलाटी (प्रधानाचार्य) विजय नारायण,नरेश तोमर,माया देवी, रविंद्र कुमार,सुरेंद्र पांडेय,रामफूल,भरतवीर, प्रविंदर कुमार ,अरुण कुमार,यशवीर सिंह, रमाकांत राजवंशी ,रामबीर सिंह,मनोज द्विवेदी ,प्रणीत शिवाच ,प्रीति शर्मा,अरुण शर्मा, आकाश बालियान ,राहुल ,प्रदीप ,उमेश ,शिवानी ,बबीता,रश्मि ,पूजा , शबाना, अभिषेक आदि उपस्थित रहे ।