Friday, November 22, 2024

मोरना चीनी मिल के कर्मचारी को कार ने टक्कर मारी, हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

मोरना। मोरना-भोपा मार्ग पर कार की टक्कर से चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया व कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।

नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी 29 वर्षीय विजय शंकर उर्फ बिट्टू पुत्र सुभाषचन्द मोरना शुगर मिल में स्टोर लिपिक का कार्य करता था। सोमवार की सुबह ड्यूटी पूरी कर बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था। कि जैसे ही वह भोपा के निकट युसुफपुर गाँव के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रही स्विफ्ट डिज़ायर कार ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे विजय शंकर सड़क पर गिर कर घायल हो गया। घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी चालक ककरौली थाना क्षेत्र के गांव टंढेडा निवासी बताया गया। विजय शंकर की मौत से पिता सुभाषचन्द, माता ममता देवी, भाई रवि शंकर, बहन श्वेता शंकर का रो-रोकर बुरा हाल है। सुभाषचन्द मोरना चीनी मिल में जेनरेटर ऑपरेटर का कार्य करते  थे।

भोपा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीते एक सप्ताह में एक महिला सहित दो युवक अपनी जान सड़क हादसों में गवां चुके हैं। बीते 21 दिसम्बर को सीकरी गाँव के निकट उत्तराखंड के मंगलौर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर निवासी बाइक सवार 35 वर्षीय सुनीता पत्नी प्रदीप की मौत ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से हो गयी थी तथा गत 15 दिसम्बर को जौली गंगनहर पर ट्रक की टक्कर से ई रिक्शा में सवार भोपा निवासी मजदूर जसवीर उर्फ काला 35 वर्ष की मौत हो गयी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय