मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला ने थाने पर बताया कि उसके पति की काफी साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह किसी तरह मजदूरी कर परिवार का लालन पोषण कर रही है।
उसकी बेटी अपनी पसंद के युवक से शादी करने को दो लाख रुपए मांग रही हैं। उसने बेटी को काफी समझाया कि उसकी शादी बिरादरी में ही अच्छे लड़के से कर देगी लेकिन वह नहीं मानी।
वहीं, 30 अक्तूबर को बेटी ने दो लाख रुपए मांगे, उसने नहीं दिए तो रात में वह कपड़े और घर का कीमती सामान और जेवरात लेकर फरार हो गई।
[irp cats=”24”]
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज तलाश शुरू कर दी है। आज भी पीड़ित महिला थाने पहुंची और बेटी की बरामदगी की मांग की।