Wednesday, April 2, 2025

मेरठ में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत,गमी में शामिल होकर स्कूटी से लौट रहे थे घर

मेरठ। मेरठ में हुए सड़क हादसे में दिल्‍ली में एक न्‍यूज चैनल के पत्रकार और उनकी चाची की मौत हो गई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और स्कूटी के पड़खचे उड़ गये जबकि कैंटर चालक कैंटर लेकर फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सरधना क्षेत्र के गांव कालंद निवासी अमन त्यागी (24) अपनी चाची रीना त्यागी के साथ बागपत जिले के गांव बरनावा में अपने मामा के यहां किसी की मृत्यु में शामिल होने गये थे।
बताया गया है कि मंगलवार देर शाम अमन त्यागी अपनी चाची के साथ स्कूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मेरठ बड़ौत रोड पर हिंडन के पास एक कैंटर ने अपने आगे जाने वाली कार में टक्कर मार दी जिसकी चपेट में उनकी स्‍कूटी भी आ गई और दोनों एक खाई में जा गिरे। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कूटी को खाई से निकलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि मृतक अमन त्यागी दिल्‍ली में जी न्यूज चैनल में पत्रकार थे। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी चाची के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय