Saturday, November 23, 2024

मायके और ससुराल की बदमानी के डर से मां-बहन और भाइयों ने ही मार डाली थी यशोदा, माँ-बहन-भाई गिरफ्तार

मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र के गोविन्द कुंड में मिली यशोदा की शिनाख्त के बाद बुधवार मथुरा पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मां-बहन और दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हत्यारोपितों ने बताया कि बदनामी के डर से महिला की हत्या की गई थी।

गौरतलब हो कि वर्ष 2018 में मृतका की मां के द्वारा गोवर्धन के रहने वाले निर्दोष सिंह नामक युवक पर महिला का अपहरण, बहला फुसलाकर ले जाने आदि सहित कई शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने महिला की बरामदगी कर न्यायालय के समक्ष पेश कर 164 सीआरपीसी के बयान कराये  थे, जिसमें महिला ने निर्दोष सिंह के साथ रहने व जाने की बात कही थी। इसके आधार पर महिला को निर्दोष सिंह के साथ भेज दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही महिला ने निर्दोष से संबंध खत्म कर लिए और अक्टूबर 2019 में अलवर राजस्थान के रहने वाले नरेंद्र शर्मा नामक युवक से परिजनों की सहमति से कोर्ट मैरिज कर ली थी, 14 फरवरी 2023 से वह अपनी ससुराल से कुएं से पानी लेने की कहकर घर से गायब हो गई थी और वापस ससुराल नहीं लौटी थी। परिजनों को जानकारी मिली कि महिला पिछले डेढ़ महीने से गोवर्धन में घूम रही थी, जिससे ससुराली जन और मायके पक्ष की बदनामी हो रही थी। इसी बदनामी से बचने के लिए योजना बनाकर मृतका की मां ने मृतका के दोनों भाई भागीरथ पुत्र परमान्नद कौशिक, राधेश्याम पुत्र परमान्द कौशिक, मृतिका की बहन को यशोदा की हत्या करने के लिए राजी कर लिया और चारों ने मिलकर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी और शव के हाथ पैर बांधकर कुंड में फेंक दिया।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 02 अप्रैल को गोवर्धन थाना क्षेत्र के गोविंद कुंड से एक अज्ञात महिला का शव प्राप्त होने की सूचना मिली थी, तत्काल सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया शव को देखकर ही यह प्रतीत हो रहा था कि हत्या करके महिला के शव को फेंका गया है या हत्या के उद्देश्य से शव को फेंका गया है। शव की शिनाख्त के लिए तत्काल टीमें लगाई गई थी और अगले दिन 3 तारीख को शव की शिनाख्त स्थानीय यशोदा के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया और मृतका के पति से तहरीर लेकर के अज्ञात के लिए मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि मृतका के दो भाई भागीरथ पुत्र परमान्नद कौशिक, राधेश्याम पुत्र परमान्द कौशिक एवं मृतका यशोदा की बहन और मृतका यशोदा की मां इन चारों लोगों ने मिलकर के इस हत्या को अंजाम दिया था और उसके बाद शव को गोविंद कुंड में फेंक दिया था। जब हत्या के उद्देश्य के बारे में जानकारी की गई तो यह बात सामने आई कि जो महिला की शादी जनपद अलवर राजस्थान में हुई थी और वहां से वह निकल जाया करती थी, जिसकी शिकायत मृतका के ससुराली जनों ने मायके वालों से की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय