मीरजापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा चौकी अंतर्गत बसही के पास बीती देर रात डिवाइडर से टकराकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर के गाजीपुर मजरा निवासी बालकृषण (20) पुत्र रामकृष्ण बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे मित्र की शादी में शामिल होने के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिसुन्दरपुर के निकला था। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बसहीं के समीप मोटरसाइकिल सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई और वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा, जहां परिक्षण के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
कटरा कोतवाल अजय सेठ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।