मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार की देर शाम बुढ़ाना मोड पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम में शामिल एसआई रविन्द्र सिंह व जितेंद्र सिंह समेत कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी, लेकिन आत्मसमर्पण के बजाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग झोंक दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी, तो एक बदमाश को गोली जा लगी और घायल होकर जमीन पर गिर गया तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान सुजडू निवासी कलीम पुत्र जमीर के रूप में हुई है, जो कि नगर कोतवाली के टॉप टेन बदमाशों में से एक है। कलीम पर कुल 31 अपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें से 12 मामले गोकशी के हैं। बाकी मामले चोरी एवं अन्य अपराधिक हैं।
बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह व कोतवाल महावीर चौहान भी मौके पर पहुंचे और फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन चलाया।