मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में भाजपा नेता राजेश संगल ने भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की गलत नीतियों की वजह से आहात होकर अपने पद से इस्तीफा दे रहा हुं। उन्होंने कहा कि आज डी सी डी एक का चुनाव हो रहा है और 23/06/2023 को जिला सहकारी बैंक का चुनाव होना है, मुझे इनके चयन में कोई जानकारी नही दी गई है,और न ही कोर कमेंटी की कोई बैठक बुलाई गई है, जब इन चुनावों में मेरी कोई आवश्कता नही है तो इस पद से इस्तीफा दे रहा हुं।