मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहर के ईदगाह रोड स्थित जैन मंदिर पर भव्य खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बृजमोहन वर्मा, ऋषिपाल वर्मा और सौरभ वर्मा ने मिलकर किया।
पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। खिचड़ी वितरण का यह आयोजन सुबह से लेकर दोपहर तक चलता रहा, जिसमें हर उम्र के लोग शामिल हुए।
मकर संक्रांति को दान-पुण्य और सेवा का पर्व माना जाता है। इसी भावना के तहत वर्मा परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाया। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम लोगों को जोड़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का एक जरिया हैं।
खिचड़ी वितरण के दौरान स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने इसे धर्म और सेवा का अनूठा संगम बताया।