मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर ईनामियां/वांछित अभियुक्त को बुढाना शाहपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके द्वारा वर्ष 2017 में थाना मंसूरपुर क्षेत्र बाईपास से अपने 10 साथियो के साथ मिलकर देवेन्द्र कुमार का ट्रक टाटा 1109 को रोककर उसके साथ पैसो व मोबाईल आदि की डकैती व अपहरण की घटना की थी व चालक देवेन्द्र को थाना क्षेत्र कोसी, मथुरा मे फेंककर चले गये थे।
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध गैगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई थी, जिसमें हसन उपरोक्त वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त हसन उपरोक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश व हरियाणा मे आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/रूपये को ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम हसन पुत्र चाऊ खाँ निवासी ग्राम फल्हैडी थाना पिनगंवा, जिला नूह मेवात, हरियाणा बताया है। बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस .12 बोर का बरामद किया गया है।