Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर पुलिस ने गौकश हिस्ट्रीशीटर खालिद की 25 लाख की संपत्ति जब्त की, मकान सीज किया

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने गौकश, हिस्ट्रीशीटर खालिद पुत्र शमशाद के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए करीब 25 लाख रूपयों की अवैध संपत्ति को जब्त किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, तहसीलदार सदर संजय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन व कोतवाली नगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की

संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गौकश, हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अपराधी खालिद पुत्र शमशाद निवासी गूलरवाली गली खालापार थाना कोतवाली नगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खालापार थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में स्थित लगभग 25 लाख रूपयों की अचल संपत्ति जब्त की गई है।

अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद द्वारा गौकशी, चोरी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर खालापार थाना कोतवाली नगर में अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी, जिसको जब्त किया गया है। खालिद पुत्र शमशाद थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर (एचएस-8०ए) अपराधी है।

अभियुक्त के विरूद्ध गौकशी, चोरी, गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 18 अभियोग पंजीकृत हैं। खालिद की जब्त की गई सम्पत्ति में लगभग 25 रुपये की अचल सम्पत्ति शामिल है, जिसमें आवासीय क्षेत्र में बना दो मंजिला मकान 4०.128 वर्ग मीटर शामिल हैं। अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद का बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय