मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा में तैनात जनपद मुजफ्फरनगर निवासी सिपाही पर उसकी पत्नी ने मुरादाबाद के पुलिस उच्चाधिकारियों को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसका आठ माह पहले प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन 15 दिन से उसे छोड़कर कहीं चला गया। मामले में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली व एएसपी सागर जैन को जांच सौंप दी हैं।
दिल्ली की रहने वाली युवती ने मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों की दी तहरीर के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी युवक उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती मुरादाबाद के मुगलपुरा थाने में है। युवती ने बताया कि सिपाही की बहन दिल्ली में उसके घर के पास ही रहती है। बहन के घर आने-जाने के दौरान ही सिपाही उसके संपर्क में आया और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
काफी समय तक चले प्रेम प्रसंग के बाद सिपाही ने 13 जून 2022 को दिल्ली के राजेंद्र मार्केट स्थित आर्य समाज मंदिर में उससे शादी कर ली। इसके बाद उसे लेकर मुरादाबाद आया और चार माह तक दोनों साथ रहे।
पीड़ित के अनुसार चार माह पूर्व सिपाही ने उसे यह कहकर दिल्ली भेज दिया कि परिवार वालों को मनाने के बाद जल्द ही उसे बुला लेगा। पीड़िता के अनुसार बाद में सिपाही ने उसकी सुध नहीं ली।
इस कारण उसकी तलाश करते हुए 15 दिन पूर्व पीड़िता खुद मुरादाबाद आ गई। यहां दो फरवरी को पीड़िता को किराये के कमरे पर छोड़कर सिपाही लापता हो गया। पीड़िता ने जब थाने से पता किया तो पता चला कि सिपाही 20 दिन से छुट्टी पर चल रहा है। छुट्टी के दौरान ही उसका तबादला मुगलपुरा से छजलैट थाने में हो गया है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली व एएसपी सागर जैन को जांच सौंप दी हैं।