मुजफ्फरनगर। पुलिस व्यवस्था को और सशक्त बनाने हेतु पुलिस मुख्यालय लखनऊ में हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन में पुलिस व्यवस्था और भविष्य की चुनौतियों पर मंथन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधि कारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सम्मेलन के दौरान पुलिस महानिदेशक राजीव ष्णा समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस व्यवस्था, कार्यशैली तथा भविष्य की चुनौतियों पर विस्तृत मंथन किया गया।
सम्मेलन का सजीव प्रसारण एनआईसी के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों में किया गया। सजीव प्रसारण में मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे एवं पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ द्वारा एनआईसी सेंटर के माध्यम से प्रतिभाग किया। सम्मेलन के दौरान सेवा, सुरक्षा एवं समर्पण के मूल मंत्र को केंद्र में रखते हुए पुलिसिंग पर अधिक प्रभावी संवेदनशील एवं जनकेन्द्रित बनाने पर विशेष बल दिया गया।