नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के जेवर विधानसभा के ग्राम नीमका एवं ग्राम बेगमाबाद में शनिवार को विकास कार्यों को गति देते हुए 94 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ। ग्राम नीमका में ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा 59 लाख रूपए की लागत से तथा ग्राम बेगमाबाद में ग्रामीण नरोत्तम बघेल द्वारा 34 लाख की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि गांवों में बुनियादी सुविधाएं, सड़क, पेयजल, विद्युत और जनसुविधाएं उपलब्ध रहें।
विधायक ने कहा कि जेवर स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल एनसीआर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की दिशा और दशा बदल देगा। एयरपोर्ट के माध्यम से रोजगार, निवेश व उद्योग के नए अवसर सृजित हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के युवाओं और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर विधायक ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं।