नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। वहीं पुलिस वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर रही है। इसके बावजूद वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। बीते 24 घंटे के अंदर चोरों ने अलग-अलग जगहों से 8 मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो चुके हैं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि अभिषेक सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर-2 में आए थे। वहां पर सी -ब्लॉक के पार्क में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, तथा पार्क के अंदर घूमने चले गए। जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा किया कि अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि अमन थपियाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छलेरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार दोपहर के समय उसके पिता ने मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि गौरव पुत्र कैलाश चंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह संगम विहार कॉलोनी में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार उसने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह याकूबपुर गांव में किराए पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल विशेष निर्यात जोन के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली है।
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि सुनील कुमार नाम शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम गढ़ी चौखंडी से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर- 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सूरजपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छिजारसी कॉलोनी में रहता है। पीड़ित के अनुसार घर के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि रिंकू नामक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने तुगलपुर गांव के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना रबूपुरा प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि शैलेंद्र भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल ग्राम चक बीरमपुर के पास से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह अपनी बाइक खड़ी करके किसी काम से कही पर चला गया था। इसी बीच चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।