नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों के घर का और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ऑफिस का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने सोने- चांदी की जेवरात, लैपटॉप और कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोनू कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम साहबेरी में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह अपने परिवार सहित बिहार गया थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 20 हजार रुपए नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-83 स्थित उसके ऑफिस से उसका लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र प्रेमदास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका चार्टर्ड अकाउंटेंट सेक्टर-83 में ऑफिस है। पीड़ित के अनुसार वह अपना ऑफिस बंद करके घर गया । जब सुबह को आया तो उसने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उसके ऑफिस का ताला तोड़कर ऑफिस में रखा लैपटॉप, हार्ड डिक्स और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सेक्टर-25 में रहने वाले रोबर्ट नामक शख़्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर से अज्ञात बदमाश ने कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।