नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले आटो चालक ने थाना दनकौर पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित का कहना है कि यह खतरा पत्नी और उसके प्रेमी से है। आरोप है कि उसकी पत्नी का प्रेमी आए दिन फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है। डर के कारण वह कई दिनों से ऑटो भी नहीं चला पा रहा है।
जानकारी के अनुसार थाना दनकौर में ऑटो चालक ने लिखित शिकायत देकर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। थाना क्षेत्र निवासी ऑटो चालक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह दनकौर में ऑटो चलाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करता है। करीब 17 वर्ष पहले उसकी शादी हुई । दंपती के पांच बच्चे हैं। उसकी पत्नी ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में कई वर्ष से नौकरी करती थी। इसी दौरान पत्नी का रबूपुरा निवासी एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग हो गया । कुछ महीने पहले पीड़ित को इस मामले की जानकारी हुई तो पत्नी को नौकरी पर जाने से रोक दिया।
पीड़ित का कहना है कि इसी बात को लेकर पत्नी और उसका प्रेमी उसकी हत्या करना चाह रहे हैं। ऑटो चालक ने रोते हुए पुलिसकर्मी से गुहार लगाई है कि साहब मुझे मेरी बीवी और उसके प्रेमी से बचा लो। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।