विनय त्यागी पर फायरिंग करने वाले शूटर्स गिरफ्तार: हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल में दागी थीं गोलियां; लापरवाही पर दरोगा समेत 3 सस्पेंड
हरिद्वार/मेरठ। लक्सर फ्लाईओवर पर बुधवार को मेरठ के कुख्यात विनय त्यागी को निशाना बनाकर फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो शार्प शूटर्स को पुलिस ने 26 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनी यादव और अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल 315 और 32 बोर के अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पूछताछ में सनी यादव ने कुबूला कि उसका मेरठ के विनय त्यागी के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। विनय ने सनी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे खौफजदा सनी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर विनय को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उन्हें खबर मिली थी कि 24 दिसंबर को विनय त्यागी की लक्सर न्यायालय में पेशी है। इसी दौरान जैसे ही पुलिस की गाड़ी फ्लाईओवर पर पहुंची, बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
5 टीमें और PAC के घेरे में फंसे बदमाश
वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही जंगलों की ओर भाग निकले थे। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर गठित 5 पुलिस टीमों और पीएसी की तीन प्लाटून ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के जंगलों की घेराबंदी की। गुरुवार शाम दोनों को दबोच लिया गया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी हार्डकोर क्रिमिनल हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की 'बेबसी' पर गिरी गाज
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बदमाश सीने तानकर गोलियां चलाते दिखे थे, जबकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बेबस नजर आए। इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार ने एक उपनिरीक्षक (SI) और दो कॉन्स्टेबल्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अब इन बदमाशों के अन्य नेटवर्क और गैंग कनेक्शन को खंगाल रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
