सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने एक शातिर चोर दबोचकर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान व नगदी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नानौता प्रभारी नवीन कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 30 अक्टूबर को वादी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी के महिन्द्रा ट्रेक्टर से एक बैटरा हिच व एक हाईड्रोली की पट्टी चोरी करने व विगत् 20 नवम्बर को वादी की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मस्जिद मे बने वादी के कमरे मे रखी अलमारी का ताला तोडकर नगदी निकाल ले जाने के संबंध मे थाना नानौता पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक रोहताश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नानौता रेलवे स्टेशन रोड से मुखबिर की सूचना पर एक वांछित आरोपी नानू पुत्र इशाक निवासी मौ.शेखजादगान कस्बा व थाना नानौता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर ट्रैक्टर की हाईड्रोली की 01 लोहे की पट्टी व 770 रूपये की नकदी बरामद कर ली तथा आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।