मेरठ में पुलिस टीम पर हमला: सठला गांव से तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
मेरठ। थाना मवाना पुलिस द्वारा ग्राम सठला में पुलिस टीम के ऊपर हमले में शामिल तीन आरोपियों को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया है। भारतवीर पुत्र अभयराम निवासी ग्राम रामनगर थाना परीक्षितगढ़ द्वारा दिनांक 23 दिसंबर को थाना मवाना पर लिखित तहरीर दी गयी कि उसके पुत्र नितिन के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में पुलिस टीम गांव पहुंची तो अभियुक्तगण तलहा पुत्र अब्दुल गफ्फार, अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल गफ्फार एवं गुलाब उर्फ यासिर पुत्र नवाब निवासी ग्राम सठला थाना मवाना तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी, डंडे व सरिया से जान से मारने की नीयत से उसके पुत्र नितिन और पुलिस टीम के साथ मारपीट की गयी।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्तगण द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया गया तथा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई। जानकारी में आया है कि अभियुक्त गुलाब उर्फ यासिर के विरुद्ध दिल्ली में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनके संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपी गोकशी की घटनाओं में भी शामिल बताए जा रहे हैं। इसकी छानबीन की जा रही है।
