Monday, May 6, 2024

UP में वोटर लिस्ट से कट गए 31 लाख वोटरों के नाम,नई लिस्ट में चेक कर ले अपना नाम,जानें केसे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। लोकसभा के आम चुनाव होने वाले हैं। जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश के 31 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में से काट दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश की तरह ही दूसरे प्रदेशों के वोटरों के नाम भी काटे गए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव-204 के लिए उत्तर प्रदेश की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के नाम मतदाता सूची में से काट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में 57,03,304 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। वहीं, मृत्यु होने, शहर छोडक़र जाने या एक से अधिक जगह नाम होने सहित अन्य कारणों से 31,19,121 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची का मंगलवार को अंतिम प्रकाशन किया गया। उत्तर प्रदेश में अब मतदाताओं की संख्या 15,03,39,879 से बढ़कर 15,29,24,062 हो गई है। इस तरह कुल 25,84,183 मतदाता बढ़े हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीईओ नवदीप रिणवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के बाद अब कुल 1,62,012 मतदान केंद्र हैं। पुनरीक्षण अभियान के दौरान 25,77,967 पुरुष, 31,24,901 महिलाएं और 436 तृतीय लिंग के नए मतदाता जोड़े गए हैं।

जागरूक नागरिक का सबसे पहला फर्ज है कि वह मतदान जरूर करें। मतदान करने या वोट डालने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना बेहद जरूरी है। उत्तर प्रदेश के 31 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट में से कट गए हैं। ऐसे में आपका नाम भी न कट गया हो। इसलिए जरूरी है कि आप वोटर लिस्ट में अपना नाम तुरंत चैक कर लें। वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का सबसे आसान तारीका है कि आप चुनाव आयोग के टोल फ्री नम्बर 1800111950 अथवा केवल 1950 पर फोन करके अपना नाम वोटर लिस्ट में चैक कर सकते हैं। फोन नहीं करना चाहते हैं तो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक कर सकते हैं। इस काम को आज ही कर लें।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय