शामली। सोमवार को क्षेत्र के गांव चौतरा में राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच की एक बैठक भगवान वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ब्रह्मपाल वाल्मीकि ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद झंझोट वाल्मीकि समाज जन जागरण अभियान के तहत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वाल्मीकि दलित समाज गरीबी एवं बेरोजगारी से जूझ रहा है। उनके अधिकार नही मिल पा रहे है। वाल्मीकि समाज को विकास की दौड़ में शामिल होने के लिए शिक्षित होना होगा और संगठित होना होगा। तभी वाल्मीकि दलित समाज आगे बढ़ पाएगा।
इस अवसर पर डा. सुरेश चंद, नंदू प्रसाद वाल्मीकि, प्रमोद कश्यप, सरदार रतन सिंह, ब्रह्मपाल फतेहपुर, अंकित मंसूरा, विशाल कुमार, कर्मवीर, अमित चौतरा, रामकुमार वाल्मीकि, मास्टर महेश, राजेश झंझोट आदि मौजूद रहे।