लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छब्बीस जनपदों के 55 बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) सम्मानित हुए। इसके अलावा लखनऊ सहित प्रदेश के 75 जनपदों में जिला निर्वाचन कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्क्स हॉल में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एक लाख बासठ हजार बूथों में से 55 बूथों को सुव्यवस्थित कराने के लिए चयनित बूथ स्तर अधिकारियों को सम्मान दिया। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं आईएएस इन्द्रविक्रम सिंह को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। दोनों ही गाजियाबाद के जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उपस्थित निर्वाचन के अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को जागरूक करना है। मतदान दिवस पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने अवश्य घरों से निकले और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभायें।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। वर्ष 2011 को पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था। लोकतंत्र में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण होता है। नये पात्र वर्ष में चार बार अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 व मृतक का नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरा जाता है।
प्रदेश में वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे थीम पर बागपत सहित कई जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों में विकलांग मतदाताओं का भी सम्मान किया गया। इसी तरह बाराबंकी जनपद में आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र के प्रति पूर्ण आस्था, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी। वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर में निर्वाचन अधिकारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों में मतदान करने की अपील की एवं मतदाता जागरूकता पर प्रकाश डाला।