नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में तकरार जारी है। कांग्रेस इस बारे में क्या सोचती है? इस सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सभी को नसीहत दी। इसके साथ ही हरियाणा चुनाव, जम्मू कश्मीर की सियासत पर भी अपनी राय रखी। पवन खेड़ा ने कहा, दिल्ली की लोगों की प्राथमिकताएं और उनकी समस्याएं, इन सब विवादों से कहीं हटकर, विकराल और बड़ी है। सभी को वहां अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आपस में बंगला-बंगला खेलने से कोई लाभ नहीं होगा।
वहीं, हरियाणा चुनाव के बाद हुई मीटिंग में राहुल गांधी नाराज बताए जा रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी हित में नहीं बल्कि व्यक्तिगत हित का ध्यान रखा। इस पर पवन खेड़ा ने कहा, पार्टी के भीतर की मीटिंग की बात, मुझे नहीं लगता किसी को चर्चा करनी चाहिए। कम से कम मैं तो चर्चा नहीं करूंगा। केरल विधानसभा में वन नेशन वन इलेक्शन के विरोध में प्रस्ताव पास हुआ है। इस पर पवन खेड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए नए नारों से देश का ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन का कोई औचित्य नहीं है। इस तरह की बाते करना संवैधानिक व्यवस्थाओं के खिलाफ है।
उत्तर प्रदेश में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विवाद हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें योगी सरकार जाने नहीं दे रही है। इस पर जब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की यह स्थिति है कि कोई अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने जाए तो उसे रोक दिया जाए। पुलिस द्वारा उनके घर के बाहर घेराबंदी कर दी जाती है। ऐसे प्रतीत हो रहा है कि जैसे उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया है। उमर अब्दुल्ला को चार निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन दिया है। क्या कांग्रेस सरकार में शामिल होगी। इस पर पवन खेड़ा ने कहा, यह फैसले मीडिया बाइट के दौरान नहीं लिए जाते हैं। निर्णय के लिए प्रक्रिया होती है।