काठमांडू। नेपाल की क्रिकेट टीम गुरुवार को यूएई को हराकर वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पहुंच गई है।
त्रिवि इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में यूएई को हराकर नेपाल ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है। अंधेरा होने के कारण मैच रोके जाने के बाद डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार नेपाल ने 9 रन से मैच जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने नेपाल को 311 रनों का टारगेट दिया। खेल रोके जाने से पहले नेपाल ने 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 269 रन जोड़े थे।
वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ का आयोजन 26 मार्च से पांच अप्रैल तक नामीबिया में होगा। इसमें मेजबान नामीबिया के अलावा यूएई, यूएसए, पापुआ न्यू गिनी, जर्सी और कनाडा की टीमें हिस्सा लेंगी।