बुढ़ाना। सामूहिक दुष्कर्म की पीडि़ता और उसके पति ने जहर खा लिया। आरोप है कि मुकदमे में पुलिस द्वारा आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी से क्षुब्ध होकर दंपती ने यह कदम उठाया। दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। महिला के साथ चार दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। गांव के ही अंकित तथा तीन अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। बुधवार सुबह पीडि़त महिला और उसके पति ने जहर खा लिया। स्वजन ने दोनों को सीएचसी बुढ़ाना पहुंचाया। सीएचसी पर पीडि़त दंपती के स्वजन ने नारेबाजी के साथ हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई।
स्वजन का आरोप था कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। यहां से दंपती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद गंभीर हालत के चलते दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है।
बाद में बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपित अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।