Wednesday, January 22, 2025

राहुल गांधी कितना ही झूठ फैलाएं संविधान कोई बदल नहीं सकता- रामदास अठावले 

मुंबई। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आज कहा कि राहुल गांधी कितना ही झूठ फैलाएं लेकिन देश का संविधान कोई बदल नहीं सकता है। अठावले आज ठाणे बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के ठाणे शहर के प्रत्याशी संजय के समर्थन में संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी विधायक संजय केलकर आम जनता से संवाद करने वाले, ईमानदार विधायक हैं और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और केलकर परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है.। रामदास अठावले ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि केलकर को अधिक से अधिक वोटों से जिताना है.।

आज सोमवार को रामदास अठावले ने ठाणे के खोपट स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी उपस्थिति में महायुति के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर भाजपा विधायक निरंजन डावखरे, ठाणे शहर जिला अध्यक्ष संजय वाघुले, भाजपा ठाणे विधानसभा चुनाव प्रमुख सुभाष काले, आरपीआई वाघमारे, सचिन पाटिल, राजेश गाडे, विशाल वाघ, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.।

उन्होंने बताया कि भले ही पार्टियां अलग-अलग हों, हमें देश के लिए काम करना चाहिए।’ बोलते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि एकनाथ शिंदे और फडणवीस अच्छा काम करेंगे कि सरकार जरूर आएगी. लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर गलत बयानबाजी से महागठबंधन के प्रत्याशियों को नुकसान हुआ. लेकिन तभी केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आ गई.।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!