नोएडा । नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबरक्राइम थाने में सेक्टर-18 स्थित एक बिल्डर कंपनी के निदेशक इंद्र सिंह बिष्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सौरभ नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उनसे 5 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर ली है।
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि सौरव ने खुद को एसीसी सीमेंट का कर्मचारी बताया तथा उन्हें सस्ते दर पर सीमेंट देने के नाम पर उनसे अपने खाते में 5,20,000 ट्रांसफर करवा लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।