Monday, December 23, 2024

नोएडाः ग्रेनो में रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर बिके आवासीय भूखंड

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना बेहद सफल साबित हो रही है। इस योजना के 26 भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन रविवार को हुआ, जिसमें इन भूखंडों पर रिजर्व प्राइस से लगभग 3 गुना अधिक कीमत पर बोली लगाई गई। सेक्टर 2 स्थित 120 वर्ग मीटर का एक भूखंड निर्धारित रिजर्व प्राइस 172 फीसदी अधिक दर पर बिका है। भूखंडों का ड्रा 4 दिन और चलेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल पर संपत्ति विभाग ने बीते 20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की गई थी।  इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2, सेक्टर चाई थ्री, फाई थ्री, डेल्टा टू, डेल्टा थ्री, सिग्मा 2, सिग्मा वन में स्थित हैं। इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी थी।
इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल https://etender.sbi के जरिए आवेदन किये गये। रविवार से इन भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि पहले दिन 26 भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। पहले दिन के ड्रा में 162 वर्ग मीटर और 220 वर्ग मीटर एरिया के भूखंड शामिल किए गए थे। इन 26 भूखंडों से रिजर्व प्राइस के आधार पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 18.22 करोड़ों रुपए मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऑनलाइन ऑक्शन होने पर लगभग 3 गुना अधिक कीमत पर भूखंड बिके। प्राधिकरण को इन 26 भूखंडों से 3 माह में लगभग 52 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं, ग्रेटर नोएडा में आवासीय भूखंड पाने  की चाहत किस कदर हावी है, इसका एक उदाहरण  रविवार को ऑक्शन के दौरान देखने को मिला। सेक्टर 2 स्थित 162 वर्ग मीटर का एक भूखंड (संख्या -347, ब्लॉक- एफ) निर्धारित रिजर्व प्राइस 172 फीसदी अधिक दर पर बिका है। रिजर्व प्राइस के हिसाब से इस भूखंड की कीमत 58.32 लाख रुपए थी, लेकिन ऑनलाइन ऑक्शन होने पर यह भूखंड लगभग 1.58 करोड़ रुपए में बिका है।
इसी तरह सेक्टर 2 स्थित डी ब्लॉक में 220 वर्ग मीटर का भूखंड (संख्या -376) भी रिजर्व प्राइस से लगभग 160 फीसदी अधिक दर पर बिका है। रिजर्व प्राइस के हिसाब से इस भूखंड की कीमत 83.16 लाख रुपए तय की गई थी, लेकिन ऑनलाइन ऑप्शन में यह भूखंड 2,15,88,000 पर बिका। एसीईओ ने बताया कि शेष बचे हुए भूखंडों का ऑक्शन 27, 28 29 व 30 मार्च को भी होगा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय