जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत में मंगलवार तड़के 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे बड़ी लहरें नहीं उठीं। यह जानकारी देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने दी।
यूपी में प्रिंसिपल और टीचरों की कमी से छात्र परेशान हैं, हाईकोर्ट ने की तीखी टिप्पणी
एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता को संशोधित करने से पहले इसकी तीव्रता 6.2 कहा था।
महाकुम्भ हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हो रही थी पोस्ट, 7 अकाउंट के खिलाफ मुकदमे दर्ज
भूकंप मंगलवार को जकार्ता के समयानुसार सुबह 04:35 बजे (2135 जीएमटी सोमवार) आया, जिसका केंद्र उत्तरी हलमहेरा रीजेंसी में दोई द्वीप से 86 किमी उत्तर पूर्व में समुद्र तल के नीचे 105 किमी की गहराई पर स्थित था।
राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की जांच रहेगी जारी
सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें उठने की आशंका नहीं थी।पेसिफिक रिंग ऑफ फायर नामक संवेदनशील प्रभावित क्षेत्र पर स्थित, इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आता रहता है।