Wednesday, April 16, 2025

कानपुर में कुख्यात गैंगस्टर जिला बदर होने के बावजूद कर रहा था स्टंटबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर । कुख्यात गैंगस्टर अजय ठाकुर जिला बदर होने के बावजूद शहर में खुलेआम घूम रहा था। हाल ही में सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें वह लग्जरी कारों के काफिले के साथ स्टंटबाजी कर अपनी महिला मित्र का जन्मदिन मनाता हुआ नजर आया। हालांकि इस वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को नही थी। लेकिन वीडियो आलाधिकारियों के संज्ञान में आते ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूपी में 15 IPS अधिकारियों का तबादला, 8 ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले, मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी सहारनपुर गए

स्टंटबाजी का यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुआ जिसमें गैंगस्टर अजय ठाकुर काले रंग की कई लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दिया। उसके साथ एक लड़की भी बैठी दिखाई दी। ऐसा बताया जा रहा है कि वह उसकी महिला मित्र है। इस वीडियो की रील बनाकर गैंगस्टर अजय ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गैंगस्टर अजय ठाकुर को गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर में BJP के मंडल अध्यक्ष घोषित, जिला प्रतिनिधि भी चुने गए, आज से जिला अध्यक्ष पद की प्रक्रिया शुरू !

करने के लिए उसके घर पहुंची। पुलिस को अपनी ओर आता देख उसने आत्महत्या की धमकी देते हुए घर की बालकनी से नीचे लटक गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इसके बाद अपने सिर पर ईट मारकर खुद को घायल कर लिया।

मुरादाबाद में ITBP का रिटायर्ड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, एक्सपोर्टर को धमकी देकर मांगे थे 50 लाख रुपये

यह भी पढ़ें :  गुजरात एटीएस ने नकली आर्म्स लाइसेंस रैकेट का किया भंडाफोड़, अब तक 40 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद उसने कुबूल करते हुए बताया कि स्टंटबाजी का वीडियो गोविंद नगर स्थित पराग डेरी के पीछे खाली पड़े मैदान का है। जिसे उसके द्वारा बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था।
पुलिस उपयुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अजय ठाकुर शातिर किस्म का बदमाश है। जिस पर शहर के तमाम

बरेली में धोखाधड़ी करने वाला ‘ठग बाबा’ गिरफ्तार, मृत्यु भय का डर बताकर पूजा के नाम पर ठगा

थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। उसे बर्रा थाने से गैंगस्टर घोषित किया गया है। कुछ समय पहले ही वह जेल से बाहर आया था। उसे छह महीने के लिए जिला बदर भी किया गया था। पुलिस पर हमला करना, आत्महत्या की कोशिश, जिला बदर होने के बावजूद शहर में घूमना और गाड़ी से स्टंट करना इन सभी मामलों में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय