मुज़फ़्फ़रनगर। थाना छपार पुलिस और पशु चोरी के मामले वांछित एक कुख्यात बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ बीती देर रात एनएच-58 स्थित सलार कॉलेज, छपार के पास हुई। जहां पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश घायल हो गया।
मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट
थाना छपार पुलिस चेकिंग और गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया,लेकिन वह तेज कदमों से भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा किया। तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनीस उर्फ मस्ताना पुत्र रफीक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बड़का, थाना बड़ौत, बागपत का निवासी है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और बिजली चोरी सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और दो खोखा बरामद हुए हैं।