Tuesday, June 25, 2024

बालाजी धाम मंदिर में अब भक्तगण अपने घरों से भी बाबा का भोग बनाकर ला सकते हैं: हरिशंकर तायल

मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी धाम मंदिर की नई कमेटी के अध्यक्ष हरिशंकर तायल ने कहा कि अब श्रद्धालुओं को भोग लगाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, सभी का बराबर मान सम्मान होगा, अब केवल पंडित और महंत ही बाबा को भोग लगाएंगे। अब भक्तगण अपने घरों से भी बाबा का भोग बनाकर ला सकते हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बालाजी धाम मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिशंकर तायल ने बताया कि भगवान की भोग प्रसाद की व्यवस्था श्रीघाटा मेंहदीपुर बालाजी  धाम  मंदिर के आधार पर की जायेगी। मंदिर गर्भग्रह के अंदर विशेष पर्वो को छोडकर भोग आदि की सेवा केवल मंदिर के पुजारी द्वारा ही की जायेगी। बाबा के मंदिर के नवीनीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा, जिसके लिये नगर के सभी भक्तों व दानदाताओं के सुझाव लिये जायेंगे।

श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति रजि. के नवनिर्वाचित कमेटी का मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान चालीसा के साथ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, तत्पश्चात नवनिर्वाचित 1० पदाधिकारीयों व उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों  को शपथ ग्रहण कराते हुए व्यापारी नेता संजय मित्तल एवं उद्यमी भीमसेन कंसल ने संयुक्त रूप से कहा कि  सभी मिलजुलकर पुराने विवाद भुलाकर तथा आपस में किसी भी प्रकार का मतभेद ना रखते हुए मंदिर हित में बाबा की सेवा करें, उन्होंने कहा कि यह भगवान का घर है, युद्ध का अखाड़ा नहीं है, सभी एक दूसरे का सम्मान करें।
शपथ ग्रहण समारोह में चंद्र किरण गुरुजी, अध्यक्ष हरिशंकर तायल,उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, अश्वनी कुमार, मंत्री कुलदीप कुमार, उप मंत्री विजय बंसल, कानूनी सलाहकार आदेश कुमार, प्रचार मंत्री अमित कुमार, उप प्रचार मंत्री संजीव गर्ग, रामनिवास मित्तल, हरिशंकर मुंदडा, अशोक शर्मा, राजेश गोयल, अशोक गर्ग अंकित गर्ग, विनोद राठी, अमित सिंघल, रजत गोयल, विजेंद्र कुमार, सुभाष गोयल, प्रवीण गर्ग, श्रवण गुप्ता, सोहनलाल वर्मा, विशाल गोयल, नितिन सिंघल, नितिन गोयल, अभिषेक अग्रवाल, संजीव गर्ग, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय