मुंबई। एनटीआर जूनियर स्टारर पैन-इंडिया फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ भारत के बाद अब विदेश में भी धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 28 मार्च को जापान में रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए एनटीआर जूनियर 22 मार्च को जापान जाएंगे। उनके लिए जापान हमेशा से खास देश रहा है, जहां पहले भी उनकी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ‘देवरा’ से पहले एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ भी जापान में रिलीज हो चुकी है।
‘आरआरआर’ में उनके साथ रामचरण मुख्य भूमिका में थे। जापान में एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग है, जो लंबे समय से उनके अभिनय का सम्मान करते आए हैं। ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर जापानी दर्शक उत्साहित हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही प्रशांत नील के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
प्रशांत नील ‘केजीएफ: चैप्टर 1’, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में 2000 से अधिक जूनियर कलाकारों के साथ आगामी प्रोजेक्ट ‘एनटीआरनील’ की शूटिंग चल रही है, जिसका टाइटल अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। अगले शेड्यूल से एनटीआर जूनियर भी शूटिंग में शामिल होंगे। एनटीआर की अपकमिंग एक्शन फिल्म 9 जनवरी 2026 को हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह प्रशांत नील की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म में से एक है। इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स करेगा। इस फिल्म में कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमनचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू ने बड़ा निवेश किया है।