Thursday, April 24, 2025

टिकट कटने पर एसटी हसन बोले, अखिलेश के करीबी उन्हें कर रहे मिसगाइड

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी से लोकसभा का टिकट कटने के बाद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश के अगल-बगल में आरएसएस व भाजपा के लोग छिपे हैं, जो उन्हें मिसगाइड करते हैं। इसके कारण मेरा टिकट काटा गया है।

एसटी हसन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह मुरादाबाद में पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट कटने के बारे में पता नहीं है। मेरे ऊपर न तो दाग धब्बा है, न ही मैं भू माफिया हूं, मैं तो एक डाक्टर हूं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश के अगल-बगल आरएसएस और भाजपा के लोग छिपे हैं, जो सपा को खत्म करने में लगे हैं। वे लोग नहीं चाहते की सपा में मुस्लिम लीडरशिप आगे बढ़े। कुछ लोग पार्टी का नुकसान करने के लिए अखिलेश को मिसगाइड कर रहे हैं। हसन ने कहा कि अखिलेश बहुत अच्छे इंसान हैं। सपा ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे मेयर और सांसद भी बनाया।

[irp cats=”24”]

हसन ने कहा कि मैं मुरादाबाद में पार्टी का प्रचार नहीं करूंगा। इसके अलावा अखिलेश यादव जहां भी कहेंगे, वहां प्रचार करूंगा। रामपुर में पार्टी आजम खां के सुझाए गए प्रत्याशी को उम्मीदवार नहीं बना सकी, इसलिए खां के कहने पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।

गौरतलब है कि मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कट गया, जबकि उन्होंने मंगलवार को नामांकन भी कर दिया था। पार्टी ने उनकी जगह रुचिवीरा को टिकट दे दिया।

ज्ञात हो कि हसन 2006 से 2012 तक मुरादाबाद के महापौर रह चुके हैं। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार के रूप में मुरादाबाद से मैदान में उतरे थे, लेकिन भाजपा से हार गए थे। पार्टी ने 2019 में हसन को मुरादाबाद से दोबारा उम्मीदवार बनाया था और वह अच्छे वोटों से जीते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय