बागपत। जिला अस्पताल में एक दिन में सिर्फ 70 अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। मरीज 150 से अधिक पहुंचने पर उनको छह दिन बाद की तारीख मिल रही है। जिससे मरीजों को प्राइवेट सेंटर पर 500 रुपये खर्च कर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल में एक अल्ट्रसाउंड मशीन और दो अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन है। अस्पताल में एक दिन में सिर्फ 70 मरीजों का अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। जिससे जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के मरीजों को कई दिन तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और इमरजेंसी होने पर लोगों को निजी सेंटर पर जेब ढीली करनी पड़ रही है। सबसे अधिक परेशानी दूर-दराज से आने वाले मरीजों को उठानी पड़ती है। मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए या तो अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं या फिर निजी सेंटर पर अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है।
सीएमएस डॉ. एसके चौधरी का कहना है कि अस्पताल में एक दिन में 70 अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है। इसमें भी गर्भवती महिला और इमरजेंसी में प्राथमिकता के आधार पर अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। मरीज अधिक आने पर मरीजों को समय दिया जा रहा है।