नयी दिल्ली। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सदन में अपने बजट भाषण की शुरुआत की हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरु की विपक्ष के सदस्यों ने कुंभ में व्यवस्था का सवाल उठाते हुए सदन से सदन से सांकेतिक बहिर्गमन कर दिया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपने सदस्यों के साथ सदन से बहिर्गमन किया।
मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप
विपक्षी सदस्यों का कहना था कि प्रयागराज महाकुंभ में जिस तरह से अव्यवस्था के माहौल के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बनी उस पर चर्चा होनी चाहिए।