मेरठ। मेरठ पुलिस लाइन में मेरठ में आयोजित 66वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एंव पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ हुआ। पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का उद्धाटन अभिषेक पटेल सीओ दौराला, जनपद मेरठ द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन के विभिन्न जनपदों क्रमशः मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, बागपत, शामली, हापुड़, मुजफ्फरनगर से आये कुल-39 प्रतिभागियों, जिनमें निरीक्षक-07 उ0नि0-16, मुख्य आरक्षी-08 व आरक्षी-08 के द्वारा अपने-अपने ज्ञान एवं कार्य कुशलता का प्रदर्शन करते हुए विधि विज्ञान लिखित/मेडिकोलीगल मौखिक/अंगुल चिन्ह प्रयोगात्मक एवं मौखिक/प्रदर्शो की पैंकिग, लेबलिंग एवं फारवर्डिग, क्राइम इन्वेस्टीगेशन, क्रिमिनल लाज, रूल्स एण्ड प्रोसिजर्स एण्ड कोर्ट जजमेन्ट लिखित, निरीक्षण घटना स्थल, हुलिया बयान, पुलिस/प्रोफेशनल फोटोग्राफी में प्रतिभाग किया गया।
जिसमे डा0 राजेन्द्र सिंह संयुक्त निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी गाजियाबाद, अरविन्द यादव वैज्ञानिक अधिकारी, शफीक अहमद वैज्ञानिक अधिकारी, नरेश सिंह ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी जनपद गाजियाबाद से निर्णायक मण्डल मे उपस्थित रहे।