Thursday, December 5, 2024

संभल हिंसा में आया पाकिस्तान कनेक्शन, पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनी 3 बुलेट बरामद

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। इस घटना की जांच के दौरान फॉरेंसिक और एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की टीमों को पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) के दो कारतूस मिले हैं। इनमें एक मिस फायर कारतूस और एक खाली खोखा शामिल है।

मुजफ्फरनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने जांच के दौरान कुल छह मिस फायर और खोखे बरामद किए हैं। इनमें से दो कारतूसों पर POF लिखा मिला है, जो पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े होने की ओर इशारा करता है। इस चौंकाने वाली बरामदगी के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मामले में पाकिस्तान कनेक्शन को भी जोड़ा जा रहा है और इसे गंभीरता से जांचा जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया, कराना चाहता था वेश्यावृत्ति, पुलिस से की शिकायत

संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा, “POF के खोखे मिलना एक गंभीर मामला है। यह हिंसा किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। पुलिस पूरी गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

यह घटना कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट गर्बी स्थित टंकी रोड पर हुई थी। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी की खबरें सामने आई थीं। फॉरेंसिक टीम ने मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की, जिसमें यह महत्वपूर्ण सुराग मिला।

किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना

बीजेपी ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के नेताओं ने इसे देश की सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकती हैं।

 

पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां अब इस मामले को पाकिस्तान कनेक्शन से जोड़कर जांच कर रही हैं। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये कारतूस हिंसा के दौरान कैसे इस्तेमाल हुए और इन्हें किसने मुहैया कराया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय