मेरठ। प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गुरुवार को पल्लवपुरम स्थित श्रम कल्याण बोर्ड परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित सुनील भराला के आवास पर पहुंचे। मेरठ पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए सिंधू नदी का पानी रोक दिया है। पाकिस्तान पानी के लिए तरसेगा और उनके कई बड़े प्रोजेक्ट पानी नहीं मिलने से डूबने की कगार पर हैं। पाकिस्तान सीले हुए बम की दुकान है। भारत हर चुनौती का सामाना करने में सक्षम है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान के परमाणु बम की धमकी पर कहा कि दीपावली पर जब दुकान से पटाखे खरीदकर लाए जाते हैं और वह पुराने होने के कारण फुस्स निकल जाते हैं और फटते नहीं हैं। ऐसे ही पाकिस्तान सीले हुए पटाखों की दुकान है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उपहास का पात्र बनाने से सभी राजनीतिक दलों को बचना चाहिए। जातिगत जनगणना पर कहा कि सरकार चाहती है सबका साथ सबका विकास के तहत सभी जातियों को अधिकार मिले।
मुज़फ्फरनगर में बिजली विभाग के जेई का कारनामा, पैसे लेकर दे दिए अवैध कनेक्शन, जांच शुरू
एक सवाल के जवाब में जब उनसे पूछा गया कि सपा व कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि उनके दबाव में सरकार को जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा। इस पर कहा कि जब इतना दबाव वाले लोग हैं तो आलोचना क्यों कर रहे हैं। ये वे लोग हैं, जब कोई कुछ करता है तो इनको दिक्कत होती है। कालिया नाग अत्याचार का प्रतीक था। ऐसे ही आतंकवादी हैं, जो कालिया नाग जैसे हैं, इनका भी कालिया नाग की तरह ही हाल करना पड़ेगा। पाकिस्तान को खत्म करने के लिए भारत के दो शहरों के लोग ही काफी हैं।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
कहा कि पाकिस्तान खुद ही गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। उसके मिलिट्री शासन को लेकर भी जनता में रोष है। भारत के संयम की बात करें तो मुंबई की घटना घटी, भारत ने संयम किया, उन्होंने हमारे लोगों को मारा, पूर्व के प्रधानमंत्री ने सफेद कबूतर उड़ाए। यह मोदी युग है। वहां, गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, वहां से गोला चलेगा तो यहां से बम चलेगा। जरूरत पड़ी तो परमाणु बम भी तैयार है।