मुजफ्फरनगर। रतनपुरी क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में मंगलवार को महाराणा प्रताप का चित्र लगा बोर्ड लगाने को लेकर पंचायत का ऐलान किया गया। पंचायत में मुख्य अतिथि ठाकुर शेखर चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना (युवा मोर्चा) को राजस्थान से आना था।
पुलिस प्रशासन ने गांव में डेरा डाल दिया और फोन पर ठाकुर शेखर चौहान से वार्ता की। शासन से अनुमति मिलने के बाद ही बोर्ड स्थापित करने की बात कही। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंचायत स्थगित करने और गांव में न आने की सूचना दी।वहीं पुलिस प्रशासन ने मंगलवार सुबह से ही गांव की नाकाबंदी कर दी। गांव में आने वाले प्रत्येक रास्ते पर पुलिस तैनात की। बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं घुसने दिया गया। गांव और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों युवक इकट्ठा होकर रजवाह पटरी पर पहुंचे।
सूचना पर पुलिस युवकों के पास गयी और उनसे वार्ता की। जिसमें कुछ लोगों द्वारा बोर्ड को उठाकर लाने की बात कही गई। पुलिस प्रशासन ने कहा कि बिना परमिशन के बोर्ड नहीं लगेगा। युवकों ने विरोध किया, जिस पर पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया तथा पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मौके पर क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम, क्षेत्राधिकारी फुगाना देवव्रत वाजपेई, एसडीएम खतौली सुबोध कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। एक कंपनी पीएसी बल मौके पर मौजूद रहा।