मेरठ। थाना परतापुर पुलिस ने तीन शातिर मोबाईल चोर गिरफ्तार किए हैं। मोबाइल चोरों के पास से एक दर्जन मोबाइल बरामद हुए हैं। थाना परतापुर पुलिस द्वारा पुलिस चेकिंग के दौरान तीन शातिर मोबाईल चोरों को हवाई पट्टी कट थाना परतापुर से गिरफ्तार किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान करीब 12 मोबाइल बरामद हुए हैं। जो कि विभिन्न जगहों से चोरी किए गए थे। आरोपियों से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार मोबाइल चोरों के नाम मोनू उर्फ काला पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम पूठरी थाना जानी मेरठ, विकास पुत्र प्रेम सिंह निवासीग्राम पूठरी थाना जानी मेरठ और ऐजाद पुत्र कामिल निवासी पूठरी थाना जानी मेरठ हैं।