मुज़फ्फरनगर। भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति धाम मंदिर में इस वर्ष भी ‘श्री खाटू श्याम फाल्गुन उत्सव’ भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 7 मार्च से 11 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें भक्तजन श्याम बाबा के दिव्य दरबार के दर्शन और संकीर्तन का आनंद प्राप्त कर सकेंगे।
श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी, जिसमें चंग धमाल, निशान यात्रा, संकीर्तन, भजन संध्या और भव्य आरती जैसे आयोजन भक्तों को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
7 मार्च से शाम 7 बजे चंग धमाल (कंवर चंदन होली) का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर से पधारे श्याम भक्तगण अपनी मधुर भक्ति ध्वनि से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 8 मार्च से शाम 7 बजे श्याम नाम की महन्ती का आयोजन किया जाएगा। 9 मार्च से शाम 8 बजे निशान वितरण, जिसमें श्रद्धालु बाबा श्याम के निशान प्राप्त कर सकेंगे। 10 मार्च से सुबह 9 बजे: एकादशी निशान यात्रा का शुभारंभ शिव चौक से होगा। यात्रा विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी। शाम 7 बजे: भव्य संकीर्तन एवं मंगल आरती का आयोजन होगा, जिसमें श्रीधाम वृंदावन-बरसाना से पधारी ‘फूलों वाली माता’ बृजराज अग्रवाल भक्ति पूर्णिमा जी बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगी। 11 मार्च से शाम 7 बजे: बधाई उत्सव का आयोजन होगा। इसके उपरांत द्वादशी मंडल के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में महिला ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, दी आत्मदाह की चेतावनी !
महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेला भी लगेगा, जिसमें झूले, विभिन्न प्रकार की दुकानें और अन्य आकर्षक स्टॉल्स भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति का संगम बनने के साथ-साथ नगरवासियों के लिए उत्साह और आनंद का अवसर भी प्रदान करेगा।
श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इन धार्मिक कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होने और श्री खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।