Saturday, February 22, 2025

पारुल गुलाटी ने की मेंटर सौरभ सचदेवा से मुलाकात, संग नजर आए अली फजल समेत अन्य एक्टर्स

मुंबई। अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने अपने अभिनय गुरु सौरभ सचदेवा और साथी कलाकारों से मुलाकात की झलक प्रशंसकों को दिखाई। शेयर की गई तस्वीर में पारुल के साथ अली फजल, कुबरा सैत, करणवीर और राघव जुयाल भी नजर आए। गुलाटी ने अपने गुरु सौरभ से मुलाकात की। मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले पारुल ने सौरभ के निर्देशन में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी। सौरभ, अभिनेता अली फजल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, हर्षवर्धन राणे और तृप्ति डिमरी समेत कई सेलेब्स को प्रशिक्षण दे चुके हैं।

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरूप ने गांधी कॉलोनी लिंक रोड का किया निरीक्षण, सफाई और पानी की निकासी न होने पर भड़की

 

 

पारुल, सौरभ के साथ एक वर्कशॉप में शामिल हुईं, जिसमें वह एक छात्र के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बात करती नजर आईं। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अली, राघव, कुबरा, करणवीर समेत अन्य सितारों के साथ पोज देती नजर आईं। रीयूनियन पर पारुल ने कहा, “सौरभ सर ने मेरे स्किल की नींव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी कक्षाएं न केवल अभिनय की कला सीखने के बारे में थीं, बल्कि भावनाओं को गहराई से समझने, कहानी कहने और एक कलाकार के रूप में सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ने के बारे में भी थीं। उनके साथ फिर से जुड़ना ऐसा लगा जैसे मैं वहीं वापस जा रही हूं, जहां से मैंने शुरुआत की थी।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

 

मुझे यहां आकर यह एहसास हुआ कि मैं कितनी दूर आ चुकी हूं और उन तकनीकों को फिर से सीखने का मौका मिला जिसने मुझे अपना करियर बनाने में मदद की।” उन्होंने आगे कहा, “सौरभ सर हमेशा से मेरे लिए एक गुरु से बढ़कर रहे हैं। वह हम लोगों के लिए बेहतरीन मार्गदर्शक भी रहे हैं। हम उनकी कक्षा में अपनी आंखों में सपने लेकर बैठा करते थे। उन्होंने जिन्हें भी अभिनय के लिए प्रशिक्षण दिया, उनके साथ इस सीजन का हिस्सा बनना, अपने अनुभव शेयर करना एक रोमांचक अवसर की तरह रहा। बता दें, रीयूनियन का आयोजन सौरभ ने किया था।

 

 

मुज़फ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षाएं, डीएम ने दिए निर्देश- नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी संपन्न

 

पारुल गुलाटी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बरुन सोबती स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘डोनाली’ में नजर आएंगी। 1960 के दशक के दौरान चंबल के बीहड़ और उथल-पुथल भरे बैकग्राउंड पर आधारित इस सीरीज में पारुल के साथ चंकी पांडे, दिव्येंदु शर्मा, बरुन सोबती, संध्या मृदुल समेत अन्य कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय