Friday, April 18, 2025

उत्तरकाशी में भूकंप की अफवाह से आधी रात को मची अफरातफरी, सड़कों पर उतरे लोग

उत्तरकाशी। शुक्रवार रात शहर में रात 12 बजे भूकंप आने की भ्रामक सूचना से अफरा-तफरी मच गई। अफवाह के कारण लोग अचानक घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। देखते ही देखते पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया तिलोथ, भैरव चौक, बाराहाट, सहित ज्ञानसू, जोशियाडा में लोग छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ घराें से बाहर निकल गए।

 

सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप प्रकाश पंवार ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

भूकंप की अफवाह फैलाने पर मुकदमा

उत्तरकाशी : शुक्रवार को असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तरकाशी में भूकंप आने के सम्बन्ध में भ्रामक व झूठी अफवाह प्रसारित करने को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल आमजनता से अपील की है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किसी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता व वास्तविकता का पता जरुर करें, अधिकारिक वेबसाइट व विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।

यह भी पढ़ें :  विजयनगर में महापौर ने चलवाया बुलडोजर, सरकारी जमीन पर मिला अवैध निर्माण
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय