Friday, January 24, 2025

एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागा बंदर, देखते रह गए लोग

रामपुर। यूपी के शाहाबाद में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। रजिस्ट्री कार्यालय आए एक व्‍यक्ति से बंदर बैग लेकर भाग गया। काफी कोशिशों के बाद बंदर ने एक लाख रुपये से भरा बैग वापस किया।

शराफत हुसैन किसी काम से रजिस्ट्री कार्यालय आया था और उसने वहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी।

वह कुछ दूरी पर बैठकर काम कर रहा था। तभी सामने आया एक बंदर मोटरसाइकिल पर बैठ गया और फिर वहां खड़ी मोटरसाइकिलों में बैग ढूंढने लगा। उसे शफत हुसैन की मोटरसाइकिल में एक बैग मिला और वह उसे लेकर भाग गया।

बैग में एक लाख रुपये थे और जब हुसैन को एहसास हुआ कि उसका बैग गायब है तो वह घबरा गया।

तब तक बंदर पास के एक पेड़ पर चढ़ गया था। मौके पर जुटी भीड़ ने बंदर से बैग छुड़ाने की कोशिश की। कुछ समय बाद बंदर को भगाया गया और हुसैन पैसे सहित अपना बैग वापस पाने में कामयाब रहा।

जिला प्रशासन ने कहा कि शाहाबाद में बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए अब बंदरों को पकड़ने के लिए एक टीम लगाई जाएगी।

शाहाबाद के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बंदरों के आतंक से निपटने के लिए तहसील स्तर पर बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!