Friday, April 18, 2025

बुढ़ाना में विद्युत तार की चपेट में आने से किसान की मौत, ग्रामीणों का हंगामा, प्रशासन ने किया आर्थिक मदद का वादा

बुढ़ाना। क्षेत्र के लुहसाना मंदवाडा रोड पर टूटे हुए हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने से किसान हरमेर सिंह की मौत हो गई। जानकारी पर ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर रायसिंह निवासी किसान हरमेर सिंह (55) पुत्र भूरे सिंह रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर कस्बे की ओर आ रहा था। इसी दौरान लुहसाना मंदवाडा मार्ग पर टूटे हुए हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ जाने से हरमेर सिंह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया।

एसडीएम अरुण कुमार, एक्सईएन अजय कुमार और सीओ हिमांशु गौरव ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद व परिवार के सदस्य को संविदा पर नौकरी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय