मेरठ। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले शहर में चल रहीं विकास योजनाएं तेजी से पूरी कराई जाएंगी। इसके तहत शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बन रही इनर रिंग रोड के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा एनएच-58 को छह लेन करते हुए फ्लाई ओवर व अंडरपास का काम होगा।
छावनी क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के बाद उखड़ी सड़कों का मानसून से पहले निर्माण कराया जाएगा। इन सभी बिन्दुओं पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और कैंट विधायक अमित अग्रवाल की हुई बैठक पर सहमति बनी।
डाॅ. वाजपेयी ने बताया कि छावनी के वार्ड 4, 5 व 6 में सीवर लाइन की खुदाई के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घरों को नया कनेक्शन देने के बाद ही उनकी मरम्मत कराई जा सकती है। क्षेत्र कैंट बोर्ड के अधीन आने के चलते परिवहन मंत्री से शपथ-पत्र पर लोगों को सीवर कनेक्शन देने और मानसून से पहले सड़क निर्माण की मांग रखी। सीईओ, कैंट ज्योति कुमार ने कहा कि एक दो दिन में एफिडेविट का प्रारूप पब्लिक के लिए जारी कर दिया जाएगा।