Friday, April 4, 2025

गर्मी आने से पहले ही गाजियाबाद में बिजली कटौती, ट्रिपिंग से लोग परेशान

गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीएचए में आए दिन होने वाले बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि रोजाना सुबह में बिजली कटौती के कारण लोग पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है।
गाजियाबाद में इस बार गर्मी से पहले ही बिजली नखरे दिखाने लगी है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !

कड़कड़ माडल में सुबह छह से नौ बजे तक बिजली कटौती हुई। स्थानीय निवासी कमल ने बताया कि बिजली कटौती की वजह से न जलापूर्ति हो पाती है और न ही कुछ देर की पानी आपूर्ति के समय उसे स्टोर कर पाते हैं। इसकी वजह से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। वहीं, सूर्यनगर में लोग बिजली कटौती के कारण सुबह पानी स्टोर नहीं कर सके। वसुंधरा सेक्टर 15 में ट्रिपिंग की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

 

मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

इंदिरापुरम में भी बिजनेस प्लान योजना के तहत केबल बदलने के चलते सुबह नौ से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर इलाकों में आपूर्ति सामान्य थी। कुछ इलाकों में मरम्मत कार्य किया जा रहा है। साथ ही एक-दो इलाकों में फाल्ट होने की वजह से आपूर्ति प्रभावित होने की शिकायत मिली थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय